जिला सिरमौर के एक युवा ने कोरोना काल में नौकरी छीन जाने के बाद बनाई अपनी कंपनी
हिमाचल। 2020 में विश्वभर में आई कोरोना महामारी की मार हर किसी ने खाई है, इस महामारी के आने के बाद किसी ने अपने माता- पिता ही खो दिए, तो किसी ने अपना रोजगार ही खो दिया। कोरोना काल के दौरान विश्वभर में ज्यादातर लोगों ने अपना रोजगार खोया है। रोजगार छिन जाने के बाद लोगों ने छोटे- छोटे व्यवसायों को शुरु कर अपना और परिवार का पालन- पोषणा का कार्य शुरु किया है, वहीं आज ऐसे भी कई युवा हमारे सामने उदाहरण है, जिन्होंने कोरोना काल में नौकरी खो देने के बाद अपना व्यवसाय शुरु कर, अपने साथ- साथ अन्य लोगों को भी रोजगार दिया है।
12 अन्य लोगों को भी दिया रोजगार
इसी उदाहरण के चलते आज हमारे सामने एक युवा राकेश कुमार का नाम भी उभर कर आया है, जिन्होंने कोरोना काल में अपनी नौकरी खो दी, और अब अपनी एक कंपनी बनाकर, उसमें 12 अन्य लोगों को भी रोजगार दिया है। राकेश कुमार जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल के हरिपुर गांव के निवासी है। राकेश कुमार की नौकारी छीन जाने के बाद उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई थी।
मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत किया आवेदन
आर्थिक स्थिति के ठीक न होने के कारण राकेश ने फिर से खड़ा होकर अपनी मेहनत, लगन व ईमानदारी के बलबूते मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत नया उद्योग लगाने के लिए जिला उद्योग केंद्र में आवेदन किया। आवेदन के बाद औपचारिकताएं पूर्ण कर 22 लाख रुपये की कार्य योजना स्वीकृत करवाई तथा उन्हें इस योजना के तहत 6.25 लाख रुपये का उपदान मिला, और इसके बाद राकेश ने टायलेट क्लीनर, वाशिंग पाउडर, फिनाइल, डिशवाश तथा हैंडवाश इत्यादि उत्पाद निर्मित करना शुरु कर दिया।
कंपनी से हो रहा अच्छा मुनाफा
इनसे राकेश की अच्छी खासी बिक्री होने लगी, जिसके बाद उसने जिला सिरमौर के माजरा में राजवी साल्वेंट प्राइवेट लिमिटेड नाम से अपनी कंपनी खोल दी, साथ ही उसमें 10 से 12 लोगों को भी रोजगार पर रख दिया। राकेश अपनी कंपनी से अच्छा मुनाफा कमा रहे है, साथ ही बेरोजगारों को भी रोजगार देकर एक अच्छी पहल कर रहे है।