जिला सिरमौर के नाहन में एक युवक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, छानबीन में जुटी पुलिस
हिमाचल। प्रदेश के जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, युवक की पहचान अमान खान पुत्र साबिर खान मोहल्ला अमरपुर नाहन जिला सिरमौर के रुप में की गई है। अमान खान की उम्र अभी महज 28 वर्ष की है। अमान की आत्महत्या करने के पीछे क्या वजह है, आखिर क्या वजह थी, जो अमान ने अपने आप को फंदे से लटका दिया।
पुलिस इन सब बातों पर गौर कर छानबीन में जुट गई है। पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों का रो- रोकर हाल बुरा है। अमान के परिजनों को भी उसके आत्महत्या करने के पीछे की वजह का पता नहीं है, परिजन खुद समझ नहीं पा रहे कि आखिर अमान ने ऐसा क्यों किया।
क्या वजह थी, जो उसने अपनी जिंदगी ही नहीं बक्शी। पुलिस से लेकर परिजन तक इसी बात से चिंतित है। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है। जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक ओमपति जम्वाल ने अमान खान की हत्या किए जाने की पुष्टि की है।