पांटवा साहिब में सड़क पार कर रहे मजदूर को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत
हिमाचल। प्रदेश के जिला सिरमौर के पांटवा साहिब उपमंडल में बीती देर रात को सड़क पार कर रहे मजदूर को यूपी नंबर की गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उस मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद पांटवा साहिब पुलिस को दी गई शिकायत में संतोष कुमार ने कहा कि बीती देर रात के करीब 8 बजे के लगभग वह समीम और शहबान अपने कमरे से खाना खाने के बाद अपने काम करने वाली साइट पर सोने के लिए जा रहे थे। तो जब उन्होंने बातापुल के करीब में सड़क पार की तो तभी अचनाक से बाता पुल की ओर से एक तेज रफ्तार सफेद रगं की गाड़ी और उसने समीम को टक्कर मार कर करीब 20 से 30 मीटर तक कार बोनट पर घसीटने हुए ले गई। उसके बाद जब गाड़ी के बोनट से नीचे गिरा तो उसके सर व टांगों पर भारी चोट आ गई जिसके बाद जब तक एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी गई तबतक उसने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया था।
बताया जा रहा है कि मृतक की पहचान 32 वर्षीय समीम पुत्र जाहिद खान के निवासी चितलहवा डाकघर निधि पुरवा तहसील ननपुर जिला बहराइच उत्तर प्रदेश के रुप में की गई है। जानकारी के अनुसार मृतक समीम, संतोष और शहबान लंबे समय से पांटवा साहिब में मजदूरी कर रहे थे। साथ ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करके उसके परिजनों के हवाले कर दिया है। साथ ही अज्ञात कार से टक्कर मारने वाले के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है।