जिला मंडी के उपमंडल करसोग में एलपीजी गैस लीक होने से आग में झुलसा व्यक्ति, जानिए पूरा मामला

Spread the love

हिमाचल। जिला मंडी के उपमंडल करसोग में एक व्यक्ति आग में झुलस गया, दरअसल करसोग मुख्यालय के नजदीक ही न्यारा गांव का एक व्यक्ति करसोग में कैंटीन चलाता था, उसका कमरा गैस एजेंसी के नजदीकी एक किराए के कमरे में रहता था, वह आज सुबह जैसे ही सोकर उठा, सीधे किंचन में गया, और खाना बनाने की दृष्टि से या फिर चाय- पानी के लिए गैस जला रहा था, कि जैसे ही उसने माचिस से लगाकर तिल्ली जलाई, वैसे ही पूरे कमरे में आग लग गई।

आग की लपटे इतनी तेज थी, कि व्यक्ति पूरी तरह से आग में झूलस गया, और गंभीर रुप से घायल हो गया। आग की वजह से कमरे की खिड़कियों पर लगे शीशे भी चटक कर टूट गए। आसपास के लोगों द्वारा हादसे की सूचना तत्काल प्रभाव से थाना करसोग को दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा व्यक्ति को 108 बुलाकर सिविल अस्पताल करसोग में ले जाया गया, लेकिन व्यक्ति की हालात गंभीर देख डॉक्टरों द्वारा उसे शिमला स्थित आइजीएमसी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। आइजीएमसी के डॉक्टरों का कहना है कि व्यक्ति की हालात ज्यादा गंभीर है, अभी कुछ कहा नहीं जा सकता, वहीं पुलिस द्वारा व्यक्ति के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *