हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में हुआ दर्दनाक हादसा, बारात में जा रहे युवकों का वाहन गिरा खाई में, एक की मौत
हिमाचल। प्रदेश के जिला चंबा के उपमंडल चुराह के नकरोड़- चांजू मार्ग पर एक एसयूवी कार दुर्घटना का शिकार हो गई। दरअसल तीसा गांव से चांजू गांव में बारात जा रही थी, रात के समय तेज बारिश होने से वाहन चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया, और कार सीधा गहरी खाई में जा गिरी। कार के खाई में गिरने से कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं चार लोगों को गंभीर रुप से चोट आई है।
मातम में छाई शादी की खुशियां
शादी की खुशियां देखते ही देखते मातम में छा गई। दुर्घटना का शिकार हुई कार में दूल्हे का भाई भी सवार था, उसे भी गंभीर रुप से चोट आई है। पुलिस व लोगों की सहायता से चारों घायलो को मेडिकल कॉलेज चंबा में भर्ती कराया गया, लेकिन घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा चारों घायलों को टांडा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
टांडा मेडिकल कॉलेज में चल रहा चारों घायलों का इलाज
चारों घायलों का टांडा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। गाड़ी के दुर्घटना ग्रस्त होने से परिवार की खुशियां देखते ही देखते मातम में बदल गई। जहां परिजन दुल्हन के स्वागत की तैयारियां कर रहे थे, वहीं बीच में दुर्घटना की खबर आते ही परिवार में कोहराम छा गया। दूल्हे के भाई को गंभीर रुप से चोट आई है।