धर्मशाला में आज से तीन दिवसीय जेंडर रिस्पोसिव गवर्नेंस पर होगी उत्तर भारत की 116 विधायकों की बैठक
हिमाचल। प्रदेश के धर्मशाला में आज से उत्तर भारत की 116 विधायकों की कार्यशाला का गवाह धर्मशाला बनने जा रहे हैं। धर्मशाला में भावनात्मक बुद्धिमत से प्रभावी नेतृत्व के तरह तरीके सीकेंगी प्रदेश में लिगं उत्तरदायी शासन के विषय पर तीन दिन की कार्यशाला का आयोजन किया गया जा रहा है। आयोजित कार्यशाला में पहले दिन गुजरात की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्यातिथि के तौर पर यहां शामिल होंगी। इसके अलावा कार्यशाला में उत्तर भारत के पांच राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से भी महिला विधायक आयोजित कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगी। साथ कार्यशाला में महिलाओं और किशोरियों पर केंद्रित रहते हुए लिंग के आधारित हिंसा पर जानकारी मुहैया कराएंगे।
बताया जा रहा है कि इस आयोजित कार्यशाला के दौरान महिलाओं में प्रभावशाली नेतृत्व कैसे करें इस बारे में जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम में महिलाओं विधायकों के दूसरों को प्रभावित करने के लिए उपायों पर बातचीत की जाएगी। इसके साथ ही महिला विधायकों को लिंग संवेदी और समावेशी संचार विषय के तहत उनको प्रभावशाली संचार के तरीके बताए जाएंगे। यह आयोजन धर्मशाला के एक बड़े व नामी होटल में आयोजित किया जा रहा है। जहां महिलाओं के लिए सशक्तिकरण के मुद्दों को भी छुआ जाएगा।