चंबा जिले के बनीखेत में एक व्यक्ति ने बेरहमी से की अपनी पत्नी की पिटाई, महिला ने की पुलिस में शिकायत दर्ज
हिमाचल। प्रदेश के चंबा जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई की है, महिला को काफी चोट आई है, जिसके चलते महिला ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामले को सुन आरोपी पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि उसके पति ने पहली बार उस पर हाथ नहीं उठाया है, इससे पहले भी बहुत बार उसकी पिटाई की है, लेकिन महिला घरेलू स्तर पर ही मामले को निपटा लेती थी, लेकिन इस बार मामला हद से बाहर निकल गया है, जिसके चलते उसे पति की शिकायत करनी ही पड़ी।
डंडे व पाइपलाइन से की पिटाई
महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसके हाथ और पैर बांधकर उसे डंडे व पाइपलाइन से पीटा है। उसके शरीर पर गंभीर रुप से चोट आई है, महिला ने अपना मेडिकल भी करवाया है। मुंह पर कपड़ा बंधे होने की वजह से वह अपने बचाव के लिए किसी को बुला भी नहीं पाई। मामले की जानकरी महिला के मायके वालों को मिली, तो उन्होंने महिला को पुलिस में रिपोर्ट करने को कहा। हर बार घरेलू स्तर पर ही महिला मामले को सुलझा देती थी, लेकिन इस बार उसके पति ने सारी हदें ही पार कर दी थी, इतनी बेरहमी से पीटने के बाद महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है।
मारपीट में इस्तेमाल उपकरणों को पुलिस ने किया जब्त
डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा द्वारा बताया गया कि महिला की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है, पुलिस जांच कर रही है, महिला की मेडिकल रिपोर्ट और तथ्यों के आधार पर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर दिया जाएगा। महिला को पीटने में जिन उपकरणों का इस्तेमाल किया गया था, पुलिस ने उन सबकों भी कब्जे में ले लिया है।