मणिमहेश यात्रा पर पहुंचे एक श्रद्धालु की पहाड़ी से पत्थर गिरने से हुई मौत

Spread the love

हिमाचल। मणिमहेश यात्रा अपने चरम पर है, इन दिनों विभिन्न जिलों से श्रद्धालु मणिमहेश यात्रा पर पहुंच रहे है, लेकिन मानसूनी सीजन के चलते बारिश का सिलसिला भी लगातार जारी है, जिसके चलते पहाड़ी से पत्थर गिरने से लेकर भूस्खलन होने तक की घटनाएं यहां पर हो रही है। इसी के तहत यात्रा पर पहुंचे विकास खंड मैहला के तीन श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए। लगभग साढ़े चार बजे के आसपास धन्छो मार्ग के बीच दुनाली नामक स्थान पर यह हादसा हुआ है। यहां पर पहाड़ी से पत्थर गिरने के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दो व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो रखे है।

घायलों को भरमौर स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यहां पर इनका प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर कर दिया गया। मृतक व्यक्ति की पहचान संजीव कुमार 33 वर्ष बंदला गांव विकास खंड मैहला के रुप में की गई है, वहीं प्रशासन द्वारा इनके परिवार को राहत के तौर पर 10 हजार रुपये देने को कहा गया है।

इससे पहले भी इस स्थान पर कांगड़ा जिले की एक बेटी व मां की मौत हुई थी, उन पर भी पहाड़ी से पत्थर गिरा था। यहां पर अक्सर पत्थर गिरने का खतरा बना रहता है, जिसके चलते प्रशासन द्वारा लोगों को हमेशा सावधान व सतर्क रहने के निर्देश दिए जाते है, साथ ही यात्रा के दौरान यात्रा पर पहुंचे श्रद्धालुओं से भी सतर्कता बरतने की अपील की जाती है। आपको बता दें कि मणिमहेश यात्रा के दौरान अभी तक कुल 9 लोगों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *