तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू भिड़े की भूमिका निभाने वाली पलक सिधवानी का एक बोल्ड वीडियो सोशल मीडिया पर ढा रहा कहर
तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में पलक सिधवानी सोनू भिड़े की भूमिका निभा रही है, सोनू यानि पलक सोशल मीडिया पर अपने फोटोशूट और फेशन लूक को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहती है। पलक के फैन्स फोलोविंग भी काफी अच्छी है। आए दिन पलक के फोटोज पर उनके फैन्स काफी अच्छे कमेंट करते रहते है, साथ ही पलक की नई पोस्ट का भी इंतजार करते रहते है।
पलक ने भी हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक बोल्ड रील शेय़र की है, जिसमें पलक गाउन पहने, खुले बालों में कहर ढा रही है, साथ ही गाउन पहनकर डांस करते हुए पालक काफी खुशसूरत लग रही है। पलक के वीडियो शयर किए हुए महज 8 घंटे हो रहे थे, तभी इतने से समय में ही उन्हें लगभग 11 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए थे।
पलक इस वीडियो में गैलरी में खड़ी होकर लाइट मेकअप कर रेड कलर की लिपस्टिक में डॉल की तरह लग रही है। पलक के फैन्स उनकी इस वीडियो को काफी पसंद कर प्यार दे रहे है, दिल और आग वाले इमोजी शेयर कर फैन्स पलक को प्यार दे रहे है।
पलक की वीडियो पर फैन्स के कमेंटों में सिलसिला लगातार जारी है, कोई लिख रहा है, माइंड ब्लोइंग, तो कोई वाव यू आर सो ब्यूटीफुल। इसी तरह के कई कमेंट पलक की वीडियो पर आ रहे है।