हिमाचल के सोलन में डेंगू की चपेट में आए 21 लोग, जिले में स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट
हिमाचल। प्रदेश सोलन जिले में डेंगू ने दस्तक दे दी है। इसको लेकर बीते दिन सोलन के औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में 21 लोग इसकी चपेट में आने से संक्रमित हुए हैं। संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने पूरे जिले में डेंगू का अलर्ट जारी कर दिया है। जो 21 लोग इसकी चेपट में आए वह सभी ज्यादातर उद्योगों में ही काम करने वाले लोग हैं। इन सभी की ईएसआई अस्पताल में डेंगू रैपिड किट द्वारा जांच की गई है, जिसमें कि सारे लोगों की डेंगू होने की पुष्टि हुई है। फिलहाल मरीजों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि इन संक्रमित मरीजों नें 13 मरीज हरियाणा के कालका और पिंजौर से हैं। जानकारी के अनुसार यह मरीज उल्टी और बुखार से परेशान होकर के ईएसआई अस्पताल परवाणू में इलाज के लिए आए थे लेकिन यहां आने के बाद इनकी हालत ज्यादा खराब हो गई तो फिर डॉक्टरों के द्वारा डेंगू रैपिट किट से जांच की गई तो यह सभी संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इन क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है।
जानकारी मिली है कि इस समय परवाणू के टकसाल से तीन, मसूलखाना से दो, जाबली से एक, परवाणू के सेक्टर-1 से एक मरीज, हरियाणा के कालका से 13 और पिंजौर से एक संक्रमित मरीज डेंगू से पीड़ित पाए गए हैं। ईएसआई अस्पताल के कार्यकारी अधिकारी डॉ. विनोद कपिल ने बताया कि परवाणू और साथ में लगने वाले इलाकों से डेंगू के संक्रमित सभी मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। जो कि जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे।