हिमाचल प्रदेश आठ जिलों के 21 विधानसभा क्षेत्रों में 20 सड़कों का किया जाएगा निर्माण
हिमाचल । प्रदेश के आठ जिलों के 21 विधानसभा क्षेत्रों में 228 करोड़ रुपये की अधिक राशि से 20 सड़कों और एक पुल का निर्माण किया जाएगा। हिमाचल सरकार के योजना विभाग ने विधायक प्राथमिकताओं के ये कार्य शुरू करने के लिए नाबार्ड को मंजूरी दे दी है। सड़कों का निर्माण लोक निर्माण विभाग के माध्यम से किया जाएगा। योजना विभाग के सलाहकार ने इस योजना का मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड को पत्र जारी किया है। चरण एक और चरण दो के तहत वर्ष 2014-15 से 2021-22 की विधायक प्राथमिकताओं के आधार पर सड़कों का निर्माण किया जाएगा। सिरमौर जिले के रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र की भनेट से चांदनी सड़क, डडुआ से नड्डी संपर्क मार्ग, जिला मंडी के मंडी विधानसभा क्षेत्र की चंदेह-भग्योड़, नेरन-घेरू -डोलरा-बल्ह सड़क, नाचन विधानसभा क्षेत्र की ज्वाला से अपर मैहली, करसोग विधानसभा क्षेत्र की शिलाह से थरमी, सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र की त्रिफालघाट से बदून सड़क के अलावा जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र की एहजू-गोलवां तक सड़क निर्माण कार्य को किया जाएगा।
जल्द किया जाएगा टेंडर जारी
जिला ऊना के चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र की अमोल कालिया बस्ती-कीनू सड़क, भेरा-पंजौरा सड़क और कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की खरूणी-खैरियां सड़क, जिला कुल्लू के बंजार विधानसभा क्षेत्र की जीभी राशला सड़क, जिला सोलन के कसौली विधानसभा क्षेत्र की लोहांजी-मरी का घाट सड़क, जिला हमीरपुर के बड़सर में बदारन-गारली व बल्ह बिहाल-गरारी से टिक्कर सड़क, पट्टा से अवाहदेवी बाईपास सड़क को अपग्रेड किया जाना है। जिला बिलासपुर के घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की पनयाला से त्यून खास सड़क, धींगू से सुकरी, जिला कांगड़ा के देहरा विधानसभा क्षेत्र की नैहरन पुखर चौक से बारा, जिला शिमला के रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र की डोडरा से चमधार सड़कों का निर्माण किया जाना है, वहीं जिला मंडी के हनोगी में पुल का निर्माण भी किया जाना है। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर इन चीफ अजय गुप्ता द्वारा बताया गया कि इन सड़कों के निर्माण को मंजूरी दी जा चुकी है, अब लोक निर्माण विभाग जल्द ही इन सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर को जारी कर देगा।