बीएड कॉलेज धर्मशाला की 15 प्रशिक्षु छात्राएं कोरोना संक्रमित, प्रशासन ने की कक्षाएं बंद
हिमाचल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है, आए दिन संक्रमितों के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। जून माह में जहां रोजाना संक्रमितों का आंकड़ा 25 से 30 के बीच में था, वहीं अब रोजाना मामले 100 के पार पहुंच रहे है। प्रदेश में लगातार बढ़ते संक्रमण को देख स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशासन तक अलर्ट मोड़ पर है। लोगों की चिंताई भी बढ़ी हुई है। इस बीच अब राजकीय अध्यापक शिक्षण महाविद्यालय यानी बीएड कॉलेज में दो तीन दिनों से कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है।
आगामी आदेशों तक कॉलेज को किया गया बंद
बीएड कॉलेज में 15 प्रशिक्षुओं के कोरोना संक्रमित होने से प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग तक की चिंताएं बढ़ी हुई है। कॉलेज में बच्चों के संक्रमित होने पर कॉलेज प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के आगामी आदेशों तक कॉलेज को बंद करने का फैसला लिया गया है। बताया जा रहा है कि कॉलेज में 15 प्रशिक्षुओं के संक्रमित होने के बाद अब दो, तीन दिनों तक कॉलेज को बंद ही रखा जाएगा।
प्रदेश में नहीं थम रहा संक्रमितों का आंकड़ा
कॉलेज में प्रशिक्षुओं के संक्रमित होने के बाद आसपास पूरा हड़कंप मचा हुआ है, साथ ही कॉलेज में किसी को भी आने की अनुमति नहीं दी गई है। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार अपनी पकड़ मजबूत बना रहा है, स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशासन तक हर मुमकिन प्रयास करने में जुटे हुए है, लेकिन संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ ही रहा है।