जिला सोलन के परवाणू टिंबर में तकनीकी दिक्कत आने से ट्राली में फंसे 14 पर्यटक, रेस्क्यू कार्य जारी
हिमाचल। प्रदेश के जिला सोलन में परमाणू टिंबर ट्रेल में कुछ तकनीकी समस्या उत्पन्न हो गई, इन दिनों हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। पर्यटक यहां पर मौजूद हर एक चीज का लुप्त उठा रहे है। इसी कड़ी में कुछ पर्यटक जिला सोलन में परमाणू टिंबर ट्रेल का आनंद लेने ट्राली में बैठे थे, कि तभी अचानक ट्राली में कुछ तकनीकी दिक्कत आ गई, जिससे 14 पर्यटक ट्राली में फंस गए।
फंसे हुए पर्यटकों का किया जा रहा रेस्क्यू
लगभग दो घंटे से ट्राली बीच में फंसी हुई है, पर्यटकों का डर से बुरा हाल है, वहीं दूसरी ओर पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुके है। इन 14 पर्यटकों का रेस्क्यू करने के लिए पुलिस टीम आ चुकी है। दूसरी ट्राली के माध्यम से इनका रेस्क्यू किया जा रहा है, वहीं तीन पर्यटकों का रेस्क्यू कर लिया गया है। सोलन जिले की पुलिस भी मौके पर पहुंची हुई है। रेस्क्यू में फंसी हुई ट्राली में से लोगों को निकालकर दूसरी ट्राली में भेजा जा रहा है। ट्राली में फंस रखे पर्यटकों का एक वीडियो भी सामने आ रहा है, जिसमें पर्यटकों का हौसला बुलंद है। ज्यादातर पर्यटक उम्र दराज है, वहीं सभी जल्द से रेस्क्यू कर बाहर निकालने की मांग कर रहे है।
तीन पर्यटकों को सुरक्षित निकाला गया
ट्राली बीच में फंसी हुई है, हवा में लटकी हुई इस ट्राली में 14 पर्यटक सवार है, जिसमें से तीन को सुरक्षित निकाल लिया गया है। पुलिस द्वारा लोगों को भरोसा दिलाया जा रहा है, कि जल्द ही बाकी फंसे हुए पर्यटकों को भी सुरक्षित निकाल दिया जाएगा। तीन सुरक्षित निकाले गए पर्यटकों में एक महिला भी शामिल है, महिला गर्भवती है, व सकुशल महिला का रेस्क्यू कर लिया गया है। आज का यह हादसा एक बार पहले भी हो चुका है, 11 अक्टूबर 1992 में भी यहां एक ऐसा ही हादसा हुआ था, जिसमें कई दिनों तक 10 लोग ट्राली में ही फंसे रह गए थे। फंसे हुए 10 व्यक्तियों में से एक की मौत भी हुई थी। अब 14 पर्यटकों की ट्राली भी बीच में फंसी हुई है। रेस्क्यू कार्य लगातार जारी है।