किन्नौर जिले में 13 वर्षीय किशोरी की हत्या का मामला आया सामने
हिमाचल । प्रदेश के किन्नौर जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है किन्नौर जिले के भावानगर स्थित लुतुक्सा में नेपाली मूल की रहने वाली 13 साल की किशोरी की हत्या करके कमरे के बेड बॉक्स में रखने का मामला सामने आया है। दरअसल 14 मई की रात को नेपाली मूल की 13 वर्षीय किशोरी की मां ने अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर अपनी बेटी के गायब होने व उनके पड़ोस में रहने वाले सिक्किम के एक व्यापारी को शक के दायरे में रखकर मामला दर्ज करवाया। सिक्किम का व्यापारी लगभग पांच सालों से किन्नौर जिले में किराए के मकान पर रहता था। किशोरी की मां द्वारा दर्ज करवाए गए मामले के बाद पुलिस ने छानबीन करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने जब उससे पूछताछ शुरु की तो काफी मशक्कत के बाद आरोपी ने अपना गुनाह कुबुल कर दिया, साथ ही किशोरी की हत्या के मामले को भी पुलिस को बता दिया।
संदिग्ध हालात में मिला किशोरी का शव
इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर किशोरी की खोजबीन शुरु कर दी। पुलिस ने छानबीन के दौरान आरोपी कमरे में लगे ताले को तोड़ा और कमरे के बेड बॉक्स को खोला तो उसमें किशोरी की संदिग्ध हालात में शव को पाया। किशोरी का शव मिलने की खबर को पुलिस थाना भावानगर को दे दी गई है। सूचना मिलते ही एसडीपीओ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए शिमला रवाना कर दिया।