हिमाचल प्रदेश के स्कूल व कॉलेजों में पढ़ने वाले 10,000 मेधावियों को मिलेंगे स्मार्ट मोबाइल फोन, 15 अगस्त के आसपास किए जाएंगे फोन आवंटित
हिमाचल। प्रदेश के स्कूल व कॉलेजों में पढ़ने वाले दस हजार मेधावी बच्चों को सरकार द्वारा स्मार्ट मोबाइल फोन देने का फैसला किया गया है, वहीं इन स्मार्ट फोन की कीमत 11,450 रुपये की है। मेधावियों को मिलने वाले यह स्मार्ट फोन सैमसंग गैलेक्सी एम-12 मॉडल के होंगे। यह फोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में डयूल सिम वाले 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज व ओक्टा कोर प्रोसेसर 2.0 के होंगे। सरकार द्वारा उच्च शिक्षा निदेशालय को मोबाइल फोन की खरीद करने के निर्देश दे दिए गए है। इन स्मार्ट मोबाइल फोन का वितरण 15 अगस्त के आसपास किया जाएगा।
2020-21 की मेरिट सूची में शामिल मेधावियों को मिलेंगे फोन
यह फोन 2020-21 की मेरिट सूची में शामिल हुए मेधावियों को दिए जाएंगे, इससे पहले अभी कुछ दिन पूर्व ही 2018-19 व 2019-20 के मेधावियों को सरकार द्वारा लैपटॉप वितरित किए गए थे। पिछले साल सरकार द्वारा 2020-21 के मेधावियों को स्मार्ट फोन देने का फैसला किया गया था, जिसके तहत 2020-21 के मेधावियों को अब स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे।
फोन के साथ ही दिए जाएंगे टेम्पर्ड व कवर
इन स्मार्ट फोन के साथ ही मेधावियों को फोन टेम्पर्ड व फोन के कवर के साथ ईयर फोन भी दिए जाएंगे। इन फोन की स्क्रीन 6.3 इंच की होगी, व 6,000 एमएएच की बैटरी रहेगी। 15 अगस्त के आसपास ही स्मार्ट मोबाइल फोन वितरित किए जाएंगे, बच्चों में फोन को लेकर काफी उत्सुकता है, सभी 15 अगस्त का इंतजार कर रहे है कि कब उनको यह फोन मिले। कुछ दिन पहले जिन मेधावियों को लैपटॉप मिले थे, उनके चेहरे पर भी काफी खुशी देखी गई थी।