भारी बारिश और बाढ़ से हिमाचल प्रदेश में भारी तबाही
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ से भारी तबाही हुई है. कुल्लू-मनाली और लाहौल-स्पीति में फंसे 60,000 पर्यटकों को प्रशासन, पुलिस और बचाव दलों ने सुरक्षित निकाल लिया है. ये लोग सुरक्षित अपने घरों के लिए रवाना हो गए हैं. लगभग 10,000 सैलानी अभी भी फंसे हैं, जो लाहौल के साथ मनाली, मणिकर्ण, सैंज, तीर्थन घाटी में हैं. कुल्लू के कसोल से भी 10,000 पर्यटक निकाले गए हैं. प्रदेश के कई इलाकों में अभी भी बिजली-पानी और दूध की आपूर्ति नहीं हो पाई है. प्रदेश में 719 सड़कें अभी बंद हैं. कालका-शिमला हाईवे बहाल कर दिया गया है.
इस्राइली नागरिकों को एयरलिफ्ट किया जाएगा
लाहौल में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए इस्राइल दूतावास ने उन्हें एयरलिफ्ट करने की इच्छा जताई, जिसे प्रदेश सरकार ने मंजूरी दे दी है. पुलिस की अपील पर सुरक्षित निकाले गए ज्यादातर पर्यटकों ने कुल्लू-मनाली में ही अपने वाहन छोड़ दिए हैं. पुलिस वाहन की सुरक्षा पर्ची देगी. वहीं, लाहौल के चंद्रताल और बातल में फंसे 255 सैलानियों को गुरुवार दोपहर 3:00 बजे तक रेस्क्यू किया. इन्हें रेस्क्यू करने के लिए 65 साल के बागवानी मंत्री एवं नुकसान के आकलन के लिए बनाई कमेटी के अध्यक्ष जगत सिंह नेगी तीन जेसीबी और रेस्क्यू टीम के साथ पहुंचे थे.
खड्ड में बहने से बच्ची की मौत
सिरमौर जिले के शिलाई उपमंडल की कूंहट पंचायत के कांडी गांव में 12 वर्षीय बच्ची की खड्ड में बहने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार अनुष्का अपनी दादी सीता देवी के साथ रिश्तेदार के घर सोनल में शादी समारोह में गई थी. लौटते समय मिल्लाह-मागनल खड्ड पार करते उसका पांव फिसला और संतुलन खोने पर खड्ड में गिरकर पानी के तेज बहाव में बह गई.
मंडी-कुल्लू एनएच पर यात्रा अब सुरक्षित है
औट में शनिदेव मंदिर के पास बंद मंडी-कुल्लू नेशनल हाईवे को छोटे वाहनों के लिए वनवे खोल दिया गया है. इससे कुल्लू और मंडी के लोगों को भारी राहत मिली है. किसानों और बागवानों ने भी राहत की सांस ली है. उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने बताया कि वाया चैलचौक होते हुए छोटे वाहन मंडी जा सकते हैं और प्रयास किए जा रहे है कि सात मील के पास कल शुक्रवार को मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया जाएगा.
सतर्क रहें, सुरक्षित रहें
प्रदेश में मौसम विभाग ने और भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की है. लोगों से सतर्क रहने और नदी-नालों से दूर रहने की अपील की गई है.