बाढ़ से बेघर हुई महिला केंद्रीय टीम के सामने फूट-फूटकर रोई…

Spread the love

नया घर बह जाने से महिला का टूट गया सपना

केंद्रीय टीम ने मंडी जिले में बाढ़ और भूस्खलन से हुए नुकसान का जायजा लिया।

मंडी, 12 जुलाई 2023: राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के वित्तीय सलाहकार रविनेश कुमार के नेतृत्व वाली चार सदस्यीय अंतर मंत्रालय केंद्रीय टीम ने मंडी जिले में बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया। टीम ने थुनाग, पंडोह, औट और बालीचौकी क्षेत्रों का दौरा किया। यहां 9-10 जुलाई को भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है।

टीम ने क्षतिग्रस्त मकानों-दुकानों का निरीक्षण करने के साथ साथ प्रभावित परिवारों से बातचीत भी की। इसके अलावा उन्होंने सड़क, पुल, पेयजल और विद्युत समेत अन्य परियोजनाओं को पहुंचे नुकसान का आकलन किया।

इस दौरान अंतर मंत्रालयी केंद्रीय दल के टीम लीडर एवं NDMA के वित्तीय सलाहकार रविनेश कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देशों पर उनकी आठ सदस्यीय टीम हिमाचल में बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन कर रही है। इस टीम को 4-4 सदस्यों के साथ दो भागों में बांटा है। एक टीम मंडी, कुल्लू के दौरे पर है, वहीं दूसरी सोलन, शिमला और किन्नौर जिलों का दौरा कर नुकसान का जायजा ले रही है। यह टीम हिमाचल में क्षति का जायजा लेने के बाद केंद्र सरकार को यहां की वस्तुस्थिति से अवगत कराएगी।

जिलाधीश अरिंदम चौधरी ने बताया कि केंद्रीय टीम ने भीषण बारिश और बाढ़ से जिले में हुई भारी क्षति को देख कर नुकसान का आकलन किया। इस दौरान लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

केंद्रीय टीम में केंद्रीय जल आयोग के निदेशक पीयूष रंजन, केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के निदेशक आरके मीणा, वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग के उप निदेशक महेश कुमार सहित विशेष सचिव एवं निदेशक राजस्व तथा आपदा प्रबंधन डीसी राणा, जिलाधीश मंडी अरिंदम चौधरी सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

केंद्रीय टीम ने प्रभावित क्षेत्रों के लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना और उचित मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हर संभव मदद करेगी ताकि लोगों को इस मुश्किल समय से उबरने में मदद मिल सके।

केंद्रीय टीम के दौरे से प्रभावित लोगों को उम्मीद बंधी है कि उन्हें जल्द ही उचित मदद मिल सकेगी। वे केंद्र सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने इस मुश्किल समय में उनका साथ दिया है।

बाढ़ और भूस्खलन से मंडी जिले में हुए नुकसान का जायजा लेने के बाद केंद्रीय टीम ने कहा कि वह केंद्र सरकार को यहां की वस्तुस्थिति से अवगत कराएगी। टीम ने कहा कि केंद्र सरकार हर संभव मदद करेगी ताकि लोगों को इस मुश्किल समय से उबरने में मदद मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *